Quantcast
Channel: मिरचैया पलार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 25

अरुण प्रकाश

$
0
0

जन्म : 22फरवरी1948में बेगूसराय (बिहार) जिला के निपनियां गाँव में।
शिक्षा : स्नातप्रबंध विज्ञान और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
प्रकाशित कृतियाँ :कहानी-संग्रह : भैया एक्सप्रेस, जलप्रांतर, मँझधार किनारे, उस रात का दुःख, लाखों के बोल सहे, विषम राग आदि...
आलोचना : गद्य की पहचान
उपन्यास : कोंपल कथा
कविता-संकलन : रक्त के बारे में
अनुवाद : अंग्रेजी से हिंदी में विभिन्न विषयों की आठ पुस्तकों के अनुवाद।
अनुभव : अखबारों व पत्रिकाओं का संपादन। खासकर साहित्य अकादमी की पत्रिका'समकालीन भारतीय साहित्य'का कई वर्षों तक संपादन। कई धारावाहिकों,वृत्त चित्रों तथा टेली-फिल्मों के लिए लेखन से संबद्ध रहे, कई स्तंभों के लिए भी लेखन। प्राय: एक दशक से कथा-समीक्षा और कथेतर-गद्यों की आलोचना में सक्रीय थे। अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों में सहभागिता।
सम्मान : साहित्यकारसम्मान, हिंदी अकादमी; दिल्ली, कृति पुरस्कार, हिंदी अकादमी; दिल्ली, रेणु पुरस्कार, बिहार शासन, दिनकर सम्मान, सुभाष चन्द्र बोस था-सम्मान, कृष्णप्रताप स्मृति कथा पुरस्कारसहित कई सम्मानों से सम्मानित।
निधन : 18 जून 2012 को नई दिल्ली के पटेल चेस्ट अस्पताल में दिन के लगभग एक बजे उनहोंने अंतिम सांस ली
उनका अंतिम-संस्कार उसी दिन शाम साढ़े छः बजे लोदी रोड में हुआ
अंतिका परिवार की यह व्यक्तिगत क्षति भी है। इस शोकाकुल समय में अरुण जी के शब्द ही संबल देंगे। विनम्र श्रधांजलि।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 25

Trending Articles